By: एबीपी न्यूज़ वेब डेस्क | Updated at : 09 Oct 2018 06:13 PM (IST)
नई दिल्ली: आलोक नाथ पर लगे रेप के आरोप ने हर तरफ सनसनी मचा दी है. लोगों के लिए ये यकीन करना मुश्किल हो रहा है कि आखिर जिसे सालों से संस्कारी बाबूजी कहकर बुलाया जा रहा है वो इतनी घिनौनी हरकत कैसे कर सकता है. आलोक नाथ से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, "मेरे हिसाब से इस बात को तूल देना व्यर्थ है. आज की दुनिया कुछ ऐसी है कि सिर्फ एक महिला की बात ही मानी जायेगी. ऐसे में मेरा कुछ भी कहना गलत होगा." अब आलोक नाथ की इस बात पर रिएक्ट करते हुए विनता ने कहा, ''मैं बस बताना चाहती हूं कि उनसे बदला लेना नहीं था, उनसे कुछ कहलवाना मेरा मकसद नहीं था, उनसे कुछ रिएक्शन लेनाम मेरा मकसद नहीं था. मुझे अपने बोझ को उतारना था.''
39 साल छोटी एक्ट्रेस के साथ हदें पार करते दिखे बॉलीवुड के सुपर विलेन, यकीन नहीं तो तस्वीरें देखें
एबीपी न्यूज़ ने जब आलोक नाथ के डिनायल पर विनता नंदा का पक्ष जानना चाहा तो उन्होंने कहा, ''उन्होंने तो सोचा भी नहीं होगा कि ऐसा कुछ होने वाला है क्योंकि इतने साल निकल चुके हैं. उनका क्या रिएक्शन होगा ये आप खुद सोच लीजिए. वो ये तो नहीं कह सकते कि ऐसा हुआ था. वो तो नकारते रहेंगे. ऐसा मैंने कुछ नहीं लिखा जो दुनिया को नहीं पता कि हुआ था. उन्हें इसे मानना चाहिए. मैं बस बताना चाहती हूं कि उनसे बदला लेना नहीं था, उनसे कुछ कहलवाना मेरा मकसद नहीं था, उनसे कुछ रिएक्शन लेनाम मेरा मकसद नहीं था. मुझे अपने बोझ को उतारना था.''
आलोकनाथ पर लगे रेप के आरोपों पर एक्शन लेगी CINTAA, भेजेगी नोटिस
राइटर, प्रोड्यूसर और डायरेक्टर विनता नंदा ने आलोकनाथ पर रेप के आरोप लगाए हैं. विनता ने ये भी कहा था कि इस घटना के बारे में पूरी इंडस्ट्री को पता है लेकिन किसी ने कुछ नहीं किया.
आलोकनाथ को कोई मैसेज देना चाहेंगी? इस पर विनता ने कहा, ''मुझे कभी से उनसे कुछ नहीं कहना था. अगर वो डरे हुए हैं तो उन्हें खुद ही इसे डील करना होगा.'' उन्होंने ये भी कहा कि अच्छी बात है कि आज औरतों की बातें सुनी जा रही हैं और उन दिनों नहीं सुनी जा रही थीं. यही बदलाव है.''
यहां देखें ये एक्सक्लुसिव इंटरव्यू
The Raja Saab Hindi BO Lifetime: ‘द राजा साब’ बनी सबसे बड़ी डिजास्टर फिल्म, जानें- कितना रहा हिंदी का लाइफटाइम कलेक्शन
'बॉर्डर 2' देखने के लिए एक्साइटेड हैं अफगानिस्तान क्रिकेटर राशिद खान, बोले- जरूर देखूंगा, वरुण धवन ने किया रिएक्ट
कृति सेनन ने बहन नुपूर की शादी में खाई जमकर मिठाई, अब जिम में बहा रही हैं पसीना
'बॉर्डर 2' के स्टार्स में कौन है सबसे ज्यादा अमीर? सनी देओल नहीं इस एक्टर की नेटवर्थ है ज्यादा
अनुपम खेर को बेटे सिकंदर ने गाल पर मारा थप्पड़, बोले- क्या करोगे आप?
Delhi Traffic Advisory: बीटिंग रिट्रीट की प्रैक्टिस के लिए आज नई दिल्ली में ट्रैफिक डायवर्जन, इन रास्तों पर नहीं मिलेगी एंट्री
Donald Trump On Canada: चुनौती देने पर भड़के अमेरिकी राष्ट्रपति, बोले– 'अमेरिका की वजह से ही जिंदा है कनाडा'
ICC vs BCB: T20 वर्ल्ड कप 2026 पर बांग्लादेश की टेंशन बढ़ी, सरकार और खिलाड़ियों के बीच मीटिंग, जानिए लेटेस्ट अपडेट
डाइट और एक्सरसाइज के बावजूद नहीं घट रहा वजन? आप भी तो नहीं कर रहे ये 5 बड़ी गलतियां